इनर मंगोलिया में चीनी आतंक?
मंगोलिया का नाम बहुत लोगों ने सुना होगा, लेकिन शायद ‘इनर मंगोलिया’ का नहीं। तिब्बत और शिंजियांग में जो हो रहा है, उसके बारे में तो पूरे विश्व में बहुत चर्चा होती है, लेकिन इनर मंगोलिया के बारे में शायद ही कोई जानता हो। इनर मंगोलिया में चीन के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है।